शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- तिलहर। ट्रेन की टक्कर से युवक ही मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मीरानपुर कटरा के बरखेड़ा हवेली के राम किशोर का 16 वर्षीय पुत्र सुरजीत कुमार शुक्रवार शाम फिरोजपुर फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। एसआई सुकेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी भिजवाया, जहां डाक्टरों ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया। सुरजीत की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया।पिता रामकिशोर तथा मां सुशीला देवी का रो रोकर हाल बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...