बुलंदशहर, जुलाई 13 -- खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी मोनू सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पांच बजे सूचना मिली की प्लेटफार्म नंबर 2 की रेलवे लाइन पर एक यात्री घायल अवस्था में पड़ा था, जिसके दोनों पैर ट्रेन से कट गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार व अन्य जीआरपी कर्मचारी मौके पर गए। जहां देखा गया लगभग 40 वर्षीय पुरुष घायल था। घायल को तुरंत खुर्जा के जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां से अलीगढ़ मेडिकल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। घायल के पास से मिले दस्तावेज से उसकी शिनाख्त मनोज (40) निवासी गांव गौरीपुर, ...