कौशाम्बी, फरवरी 28 -- सैनी कोतवाली के हिसामपुर माढ़ो गांव में शुक्रवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से दो साल के मासूम की मौत हो गई। हिसामपुर माढ़ो निवासी संदीप सिंह ने बताया कि गांव में रेलवे लाइन के किनारे उसका खेत है। शुक्रवार की शाम वह अपनी पत्नी व दो साल के बेटे आर्यन सिंह को लेकर खेत की तरफ गया था। बच्चे को छोड़कर दंपती खेत में काम करने लगे। इस दौरान बच्चा खेलते-खेलते रेलवे लाइन पर पहुंच गया। इसी बीच कानपुर की तरफ से ट्रेन आ गई। ट्रेन का हार्न सुन दंपती दौड़कर ट्रैक तक पहुंचते कि इससे पहले मासूम चपेट में आ गया। नजरों के सामने जिगर के टुकडे़ का शव देख दंपती बिलख पड़े। मासूम की मौत से पीड़ित परिवार की रो-रोकर हालत खराब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...