काशीपुर, जनवरी 25 -- बाजपुर, संवाददाता। बेरिया रोड स्थित एक पेपर मिल के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मोहल्ला शुगर फैक्ट्री निवासी 45 वर्ष की तारा देवी पत्नी पान सिंह रविवार को किसी काम से बेरिया रोड की ओर गई थीं। बताया जा रहा है कि पेपर मिल के समीप पहुंचते ही वह अचानक वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एसएसआई प्रह्लााद सिंह ने बताया कि महिला की ट्रेन के चपेट में...