दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर रामभद्रपुर स्टेशन के पास सोमवार की सुबह कमला- गंगा फास्ट पैसेंजर से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पांव कट गया। रेल कर्मियों से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया। उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छगन टोली निवासी लखन राय के पुत्र झम्मन राय (42) के रूप में की गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में जख्मी के परिजन डीएमसीएच पहुंच गए। परिजन रोहित राय ने बताया कि झम्मन राय मजदूरी के लिए जगह-जगह जाते थे। वे रामभद्रपुर स्टेशन से समस्तीपुर जाने के लिए कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर पर सवार हुए थे। धनहर चौड़ के पास ट्रेन से गिरने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने बता...