रामपुर, अक्टूबर 5 -- मिलक थाना क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी हरीश कुमार उम्र 54 साल शुक्रवार को बाइक से घर को जा रहा था। रास्ते में शहजादनगर रेलवे ट्रैक के पास अचानक से ट्रेन आ जाने के कारण उसकी बाइक चपेट में आ गई। जिससे हरीश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था। आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े थे। उसके बाद अस्पताल की ओर लेकर भागे। कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...