फतेहपुर, मार्च 7 -- फतेहपुर,संवाददाता। शहर के रेलवे स्टेशन में बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रैक पार करते समय दंपत्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किशनपुर थाना के काशीपुर मजरे रायपुर भसरौल निवासी 43 वर्षीय जगदीश द्विवेदी की पत्नी ज्योति द्विवेदी इटावा जनपद अपने रिश्तेदारी में गयी थी। वहां से देर शाम फतेहपुर वापस आने के लिए ट्रेन में बैठी। पति जगदीश को फोन कर फतेहपुर स्टेशन में ले जाने के लिए बुलाया। लेट होने के कारण करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन प्लेट फार्म नंबर एक पहुंची। पति ने ज्योति को नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन से उतरने के बाद दंपत्ति ट्रैक पार कर दूसरी ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। और दोनों की दर्द...