बिजनौर, जुलाई 5 -- थाना मंडावर क्षेत्र के गांव व चन्दोक रेलवे स्टेशन के अंतर्गत गांव सैफपुर बांगर उर्फ नाईवाला के सामने एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तेरह बकरे व बकरियों की कट जाने से मौत हो गयी, जिससे पशुपालक को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। गांव नाईवाला निवासी कल्लन वाल्मीकि बकरियों का पालता है। आज सुबह वह बकरियों को चराने गांव के सामने रेलवे लाइन के किनारे गया था। रेलवे ट्रेक को पार करते समय अप लाइन पर ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आकर तेरह बकरे-बकरियों के कट जाने से मौत हो गयी। जिससे पशुपालक को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...