गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पातली-गढ़ी हरसरु रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार तड़के एक दुर्घटना में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा धानावास गांव के पास तब हुआ जब किसान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और अचानक किसी तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पहचान सुनिश्चित होने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान फर्रुखनगर के मुशेदपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गई है। संदीप कुमार गांव में खेत बटाई पर लेकर खेती-किसानी का काम करते थे। बताया जाता है कि उन्होंने धानावास गांव के पास रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कुछ खेत बटाई पर ले रखे थे। शनिवार को अलसुबह लगभग पांच बजे संदीप कुमार अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह रेलवे...