कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- खेतों की ओर से घर लौट रहे एक किसान की शनिवार की शाम ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव का 35 वर्षीय बड़कू पुत्र अदालती खेतीबाड़ी कर परिवार की देखभाल करता था। शनिवार की शाम वह किसी काम से खेतों की ओर गया था। लौटते वक्त गांव के समीप ही रेलवे ट्रैक पार करते वक्त किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग चीख पड़े। सूचना मिलने के बाद परिवारीजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत के बाद से परिवारीजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...