उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोकनगर क्रासिंग स्थित कानपुर लखनऊ रेलमार्ग स्थित डाउन लाइन पर रविवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। पीछे से आई मालगाड़ी के लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ व सिविल लाइन चौकी प्रभारी पंकज शरद मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव ट्रैक से हटवा कर रूट क्लियर कराया। युवक आयु करीब 25 वर्ष है। जामा तलाशी में उसके पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे शव की शिनाख्त हो सके। वहां मौजूद लोग भी उसे नहीं पहचान सके। इस पर पुलिस ने शव को मच्र्युरी में रखवा दिया है। रेलवे व सदर कोतवाली पुलिस ने युवक की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...