शाहजहांपुर, मई 12 -- रोजा, संवाददाता। उचौलिया में शनिवार देर रात रेलवे यार्ड में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोजा जीआरपी ने पहुंच कर शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर उसकी शिनाख्त में लग गई। शव उचौलिया थाना क्षेत्र के ही एक युवक का निकला। जीआरपी ने रात में ही शव को मोर्चरी भिजवा दिया। शनिवार देर रात लगभग बारह बजे रोजा जीआरपी को उचौलिया यार्ड में रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की। शव उचौलिया थाने के बख़्बरपुर गांव निवासी नरोत्तम पाल उम्र लगभग 28 साल का निकला। जानकारी कर उनके परिवार को सूचना दी गई। बताते है कि, युवक की शादी नहीं हुई थी। पता नहीं कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर ट्रेन की चपेट में आ गया। रविवार सुबह जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की...