नोएडा, अप्रैल 28 -- दादरी, संवाददाता। खर्जा जंक्शन से सोमवार सवेरे दिल्ली शकूरबस्ती जा रही ईएमयू ट्रेन का इंजन फेल हो गया। मारीपत स्टेशन से इंजीनियर पहुंचे। इस दौरान यात्री परेशान हो गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को ठीक किया गया। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली रवाना किया गया। खुर्जा से सोमवार को दिल्ली शकूरबस्ती जाने वाली ट्रेन संख्या 6411 के इंजन में सोमवार सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट पर मारीपत स्टेशन पर अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते ट्रेन को दादरी और मारीपत स्टेशन के बीच थर्ड लाइन पर रोकना पड़ा। ट्रेन को ठीक कराने के लिए इंजीनियरों की एक टीम बुलाई गई। दादरी स्टेशन से दूसरे इंजन की मांग की गई। जब तक दादरी से दूसरा इंजन आया इंजीनियरों ने इंजन को आठ बजकर पचास मिनट पर दुरुस्त कर दिया। इसके बाद दादरी से आए इंजन को वापस कर दिया गया। स...