प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 8 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के शुकुलपुर दिलेरगंज गांव निवासी रामराज की 42 वर्षीय पत्नी ट्रेन से घर लौट रही थी। कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय अचानक पैर फिसलने से वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी, जिससे घायल हो गई। बाघराय थाना क्षेत्र के नेवादा बिहार गांव निवासी राजू साहू की 40 वर्षीय पत्नी राधा साहू किसी काम से छत पर गई थी। छत से उतरते समय अचानक अंसुतलित होकर सीढ़ी से नीचे गिर गई और घायल हो गई। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...