प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- कुंडा। प्रयागराज के फूलपुर के मुबारकपुर गांव निवासी राम सजीवन का 20 वर्षीय बेटा अमन सरोज रात की ट्रेन से कहीं जा रहा था। कुंडा स्टेशन के आगे ट्रेन बढ़ते ही वह अचानक असुंतलित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के कनावां गांव निवासी शिवपाल सिंह का 50 वर्षीय बेटा रंजीत सिंह लोडर से जा रहा था। अचानक असंतुलित होकर वह नीचे गिर गया, जिससे गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...