लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी,उत्तर रेलवे, पंकज कुमार सिंह ने लखनऊ स्टेशन का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया। गार्ड लॉबी का निरीक्षण कर ट्रेन परिचालन के दौरान प्रयोग में लाने वाले उपकरण जैसे वॉकी-टॉकी एफएसडी एवं कार्यालय रिकॉर्ड रजिस्टर की जांच की। कर्मचारियों से संवाद कर ट्रेन परिचालन के समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जानकारी प्राप्त। स्टेशन पर पावर केबिन में जाकर रेल संचालन की कार्य प्रणाली को देखा और संबंधितों को संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। संरक्षा कैटेगरी के कर्मचारियों के साथ संवाद किया l इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक,लखनऊ, नीलिमा सिंह, मुख्य संरक्षा अधिकारी, समर्थ गुप्ता, स्टेशन डायरेक्टर, प्रशान्त कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...