दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा। दरभंगा-लहेरियासराय रेलखंड पर दोनार रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को ट्रेन के इंजन से धक्का लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन के करीब 11 बजे पटना से पहुंची इंटरसिटी दोनार रेलवे क्रॉसिंग पर रुकी थी। इसी दौरान टेंपो स्टैंड की ओर से पहुंचा युवक बंद बैरियर के नीचे से घुसकर ट्रैक पार करने लगा। इसी बीच दरभंगा जंक्शन से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन के इंजन से धक्का लगने से युवक ट्रैक के बगल में गिरकर बेहोश हो गया। कई स्थानीय लोगों ने युवक को सीपीआर देने के बाद ई रिक्शा से डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। उसकी ज...