जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस से टाटानगर आने के दौरान बागबेड़ा निवासी के मोबाइल और रुपये की चोरी हो गई। घटना रविवार सुबह ओडिशा के आलेश्वर स्टेशन के पास हुई। यात्री ने मामले की जानकारी टाटानगर रेल पुलिस को दी। इसी तरह परसूडीह निवासी विवेक कुमार सिंह का बैग थावे-टाटानगर एक्सप्रेस से आसनसोल स्टेशन के पास चोरी हो गया। बैग में नकदी और जेवरात थे। रेल पुलिस ने यात्री के बयान पर सनहा दर्ज कर कार्रवाई के लिए मामला आसनसोल जीआरपी को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...