कानपुर, दिसम्बर 15 -- मैनपुरी से लेकर जीआरपी सेंट्रल पर दर्ज कई मामले जीआरपी ने मोबाइल छीनने वाले तीन लुटेरों को दबोचा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ट्रेनों के स्लो होने या फिर आउटर पर खड़ी होने पर कोचों से यात्रियों का पर्स या मोबाइल छीन कर भागने वाले छिनैती गैंग के तीन बदमाशों को जीआरपी ने दबोचा लिया। ये लुटेरे हैरिसगंज पुल के पास ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इनके पास ट्रेनों से छीने गए तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। इन तीनों के खिलाफ जीआरपी सेंट्रल और मैनपुरी जिले के थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि महमूदनगर चौकी, कोतवाली मैनपुरी निवासी नईम, विशाल गिहार, कीरतपुर और मैनपुरी निवासी दिन्नी बीती रात हैरिसगंज पुल के पास संदिग्ध हालत में खड़े दिखे। तलाशी लेने पर कब्जे से पौने दो लाख रुपये कीमत के तीन छीने गए मोबाइल ...