बगहा, जुलाई 16 -- नरकटियागंज, हिसं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जिले से होकर गुजरने वाली ट्रेनों समेत यहां आने वाले रेल यात्रियों एवं नजर रखी जा रही है। खासकर संदग्धि दिखने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए गहन जांच पड़ताल की जा रही है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर है। सुरक्षा कर्मियों को ट्रेनों के साथ यात्रियों के सामानों की जांच करने का नर्दिेश दिया गया है। वाल्मीकिनगर से लेकर बेतिया तक, नरकटियागंज से लेकर गौनाहा एवं सिकटा तक सभी ट्रेनों और यात्रा करने वाले यात्रियों के निगरानी की जा रही है। सादे लिबास में अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटा जा सकें। रेल थानाध्यक्ष र...