गाजीपुर, जुलाई 13 -- सैदपुर। सावन मेला और पहले सोमवार के मद्देनजर आड़िहार जंक्शन पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में सैदपुर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, जीआरपी चौकी प्रभारी और आरपीएफ प्रभारी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। औड़िहार रेलवे स्टेशन पर अप-डाउन की विभिन्न ट्रेनों, स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया सहित विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की चेकिंग कर सुरक्षा का जायजा लिया गया। यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया। यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया समान ना लेने की बात बताइ गई। रेलवे प्रसाशन ने यात्रियों से अपील करते हुए बताया गया कि यात्रा के दौरान अगर कोई सन्दिग्ध बस्तु दिखाई दे तो पुलिस हेल्पलाइन व जीआरपी आरपीएफ को सूचित करें।

हिंदी हिन...