बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बरौनी, निज संवाददाता। डिजिटल इंडिया की दिशा में अग्रसर सोनपुर मंडल द्वारा ऑन-बोर्ड टिकट चेकिंग को सरल बनाने के उद्देश्य से सोनपुर मंडल से शुरू होने वाली व गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस किया गया है। जानकारी के मुताबिक सोनपुर मंडल में ट्रेनों के टीटीई को एचएचटी यानी हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराया गया है। मंडल द्वारा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस, बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, मौर्य एक्सप्रेस,गोंदिया एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदि लगभाग ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे प्रतीक्षारत यात्री को खाली होने वाले बर्थ की पल-पल की अद्यतन जानकारी मिल रही है। साथ ही, बर्थ खाली होने पर यात्रियों को बर्थ भी उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...