बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन पर शादी-विवाह व लग्न को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। ऐसी सूरत में कोई घटना ना हो, इसके लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है। ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बदमाशों व टिकट दलालों से बचने, रेलवे काउंटर व प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...