उरई, दिसम्बर 5 -- उरई। झांसी कानपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की देरी का खामियाजा यात्री भगत रहे हैं। शुक्रवार को अलग-अलग समय पर निकली दो ट्रेनों में भीड़भाड होने की वजह से करीब एक सैकड़ा यात्री नहीं चढ़ पाए। भीड़ के चलते चेन पुलिंग होने से गाड़ी खड़ी रही। यात्रियों ने हो हल्ला काटते हुए नाराजगी जाहिर की। हालांकि आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। यात्रियों ने कहा कि पहले से ही ट्रेन इतनी लेट चल रही है। लोग परेशान हो रहे हैं । ऊपर से जगह न मिलने से लोगों की ट्रेन छूट रही है। कानपुर से बालसाड़ जा रही उद्योगकर्मी एक्सप्रेस शुक्रवार को उरई स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर भीड़भाड ज्यादा थी। इस गाड़ी से जाने वाले यात्री सर्वाधिक थे । गाड़ी प्लेटफार्म पर आते ही यात्रियों में चढ़ने को लेकर आपाधापी मच गई। भीड़ अधिक और 2 मिनट स्टॉपेज का समय होने से आ...