मुंबई, अगस्त 29 -- कार्यकर्ता मनोज जरांगे के आंदोलन में शामिल होने के लिए हजारों मराठा आजाद मैदान की ओर बढ़े। इसके चलते मुंबई में शुक्रवार को ऑफिस जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में खासकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक काफी धीमा हो गया। सुबह के व्यस्त समय में सीएसएमटी के आसपास कई बसें काफी देर तक जाम में फंसी रहीं। बसें मिलने में हुई परेशानीलाखों कर्मचारी हर सुबह नरीमन पॉइंट, फोर्ट, कालबादेवी और क्रॉफर्ड मार्केट जैसे इलाकों में अपने कार्यस्थलों तक पैदल या बेस्ट बसों या फिर टैक्सियों से पहुंचते हैं। ऐसे में सीएसएमटी जंक्शन पर भारी भीड़ के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई। मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं एक मालगाड़ी के इंजन में खराबी के कारण देरी से चल रही थीं, जिसके कारण उनकी मु...