बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- त्योहार के कारण बाहर से आने वाली सभी ट्रेन हाउसफुल बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा की रौनक दिखने लगी है। साथ ही दिखने लगी है बाहर से आने वाले लोगों की भीड़। दूसरे प्रदेशों में कमाने वाले लोग किसी भी तरह त्योहार में अपने घर लौटना चाहते हैं। इस वजह से बाहर से आने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल है। लोग किसी तरह ट्रेनों में भरकर या कहें ठूंसकर अपने घर लौट रहे हैं। यही हालत बसों व अन्य यात्री वाहनों की भी है। दरअसल, दुर्गा पूजा के बाद एक महीने के अंदर ही दिवाली और महापर्व छठ भी है। इस वजह से बाहर रहने वाले परिवारों के अधिकतर सदस्य घर लौट रहे हैं। जिले में बाहर से आने वाली ट्रेनों की संख्या अभी सीमित है। दिल्ली से आने के लिए तीन ट्रेनें है। शुक्रवार से मुंबई से भी नालंदा आने के लिए ट्रेन शुरू हो गयी है। अभी भी दे...