मधुबनी, अक्टूबर 30 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। ट्रेनों व बसों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। गुरुवार को भी मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ विभिन्न ट्रेनों में देखी गई। जयनगर रेलखंड पर डाउन लाइन की अधिकांश ट्रेनों में दिसम्बर तक आरक्षण फुल है। ऐसे में यात्री बस से पटना और मुजफ्फरपुर में जाकर लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ रहे है। बसों में भी यही स्थिति है। मधुबनी से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर के लिए खुलने वाली बसों में यात्रियों की भीड़ दो दिनों से बढ़ गयी है। मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष मुन्ना ठाकुर ने बताया कि दो से तीन दिन थोड़ा अधिक भीड़ रहेगी। फिर सब सामान्य हो जाएगा। रेलवे द्वारा जयनगर रेलखंड पर आठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। फिर भी यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। यात्रियों की भीड़ को दे...