भागलपुर, अक्टूबर 9 -- ट्रेनों में दिए गए 20 पोर्टेबल स्ट्रेचर भागलपुर। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बुधवार को अलग अलग ट्रेनों में 20 पोर्टेबल स्ट्रेचर प्रदान किया। दरअसल, लगातार रेलवे के कर्मियों की तरफ से यह शिकायत मिल रही थी कि लोहे का बना बड़ा वाला स्ट्रेचर को चढ़ाने उतारने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तुरंत इसे ट्रेन में चढ़ाने में भी परेशानी होती है। इसे रखने में भी दिक्कतें होती है। इस तरह के तमाम मामलों को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने पोर्टेबल स्ट्रेचर प्रदान किया है। जिसे एक झोला में रखकर कहीं पर लाया ले जाया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...