प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में बुधवार को कौशाम्बी के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास महिला यात्री के गहने और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि कोखराज कौशाम्बी निवासी 20 वर्षीय सत्यम को प्लेटफार्म नंबर एक के पास पकड़ा गया। उसके पास से बरामद गहनों और मोबाइल की कीमत करीब सवा लाख रुपये है। जीआरपी की माने तो प्रयागराज जंक्शन परिसर में सत्यम रुकता था। इस दौरान मौका मिलते ही यात्रियों का सामान चोरी करके भाग जाता था। पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...