प्रयागराज, अगस्त 31 -- छिवकी से मानिकपुर तक शनिवार को रेलवे की टीम ने ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के निर्देशन में टीम ने ताप्ती एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस और प्लेटफार्मों पर चेकिग की। 77 यात्रियों से अनधिकृत व अनियमित यात्रा व गंदगी फैलाने पर 42,600 रुपये जुर्माना वसूला गया। गाड़ी संख्या 13201 में खिलौने व मोबाइल एक्सेसरीज बेच रहे दो युवकों को पकड़कर आरपीएफ शंकरगढ़ को सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...