बरेली, मई 31 -- इन दिनों लगातार ट्रेनें 20-20 घंटा देरी से चल रहीं। स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ नियमित ट्रेनों की चाल भी बिगड़ गई है। शुक्रवार को अप-डाउन की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट थीं। रात तक 129 टिकट कैंसिल हुए। रेलवे के अनुसार, 12203 अमृतसर गरीबरथ दो घंटा, 04519 भटिंडा स्पेशल सात घंटा, 04601 फिरोजपुर स्पेशल दो घंटा, 05577 आनंदविहार स्पेशल 20 घंटा, 04617 अमृतसर स्पेशल 20 घंटा, 05302 मऊ स्पेशल 7.30 घंटा, 05578 सहरसा स्पेशल 20 घंटा और 15006 राप्तीगंगा एक्सप्रेस 15 घंटा लेट पहुंची। यात्री ट्रेनों के इंतजार में रात तक परेशान होते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...