जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर। ट्रेनों के लेट चलने से टाटानगर से झारसुगुड़ा और चांडिल तक यात्री परेशान है। इससे एक यात्री ने शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन समय से करने का सुझाव देकर शिकायत दर्ज कराया है। मालूम हो कि ट्रेन लेट होने से जरूरी काम से भी लोग समय पर नहीं पहुंच पाते हैं जबकि ट्रेनों के लेट होने से परेशान यात्रियों को रेलवे कोई हर्जाना नहीं देता है। ट्रेन लेट होने से छात्रों और मरीजों को भी दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...