मधुबनी, मई 12 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। निर्मली स्टेशन पर ओएचई तार के टूटने की खबर मिलने पर रेलवे की तकनीकी टीम रविवार को साढ़े 11 बजे मौके पर पंहुची। इसके बाद सरायगढ़-घोघरडीहा के बीच पावर ब्रेक लिया गया । तार के टूटने से ओएचई लाइन में आई खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ। जो चार बजे शाम तक चला। मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर चार बजे पावर ब्रेक को दोबारा शुरू किया गया। तब जाकर सरायगढ़-झंझारपुर के बीच रेल यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ। निर्मली स्टेशन पर साढ़े आठ बजे ओएचई तार टूट गई थी। इसके बाद रेल यातायात अस्त व्यस्त हो गया। दो ट्रेनें बीच रास्ते मे ही फंस गई। जिसे साढ़े पांच घंटे बाद डीजल इंजन लगा कर गंतव्य स्थान भेजा गया। वंही रेलवे द्वारा इस रेलखंड में चार ट्रेनों का परिचालन अचानक रद्द किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना ...