बगहा, मई 31 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के विलंब से परिचालित होने के कारण रेल यात्रियों का बुरा हाल है। इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनें पांच से आठ घंटे की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों का काफी समय बर्बाद हो रहा है वहीं दूसरी ट्रेनों का मेल भी यात्रियों को नहीं मिल रहा है। यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। पांच घंटे की यात्रा 10 से 12 या उससे भी अधिक घंटे में पूरी हो रही है। गौरतलब है कि गोरखपुर कैंट से बीती रात खुलने वाली 55098 पैसेंजर ट्रेन 22.55 की जगह रात्रि 01.06 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन को नरकटियागंज में पहुंचने का समय 3.55 है जबकि करीब चार घंटे लेट 7.42 में नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। इसका खामियाजा 55097 के यात्रियों को उठाना पड़ा। सुबह में 05....