हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। शीतलहर और घने कोहरे ने उत्तर रेलवे के संचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम की मार का सबसे ज्यादा असर जनपद से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। रेल प्रशासन ने एक दिसंबर से आगामी 28 फरवरी तक करीब तीन महीनों के लिए एक जोड़ी ट्रेन को पूरी तरह निरस्त करने का निर्णय लिया है। वहीं चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में भी कमी कर दी गई है। इस निर्णय से हरदोई और आसपास के यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक यात्रियों के अनुसार जिस दिन त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त रहती है। उस दिन यात्रा करना बेहद कठिन हो जाता है। काठगोदाम जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। ट्रेन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें रोडवेज बसों या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे यात्रा न केवल अधिक समय लेने वाली हो जाती...