फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- टूंडला। भाजपाइयों ने रेल विभाग के डिप्टी सीटीएम को कुछ ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन दिया। रेलवे जीएम व डीआरएम को दिए ज्ञापन में बताया कि भुवनेश्वर राजधानी, अरूणाचल एक्सप्रेस, डिबरूगढ राजधानी, त्रिपुरा सुंदरी, अगरतला राजधानी का ठहराव टूंडला स्टेशन पर कराने की मांग की गई है। उक्त ट्रनों का ठहराव टूंडला में नहीं है जबकि उनका यहां पर ठहराव होना चाहिए। टूंडला से बड़ी संख्या में ट्रेनों से रेलयात्री यात्रा करते हैं रेलयात्रियों को दिल्ली या फिर कानपुर से ट्रेनें पकड़नी पड़ती हैं। ज्ञापन देने वालों में पूर्व नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, सुशील पोनियां, संजय सिंह परमार, अजीत जूरैल आदि प्रमुख हैं। मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाएं टूंडला। विधान सभा टूंडला में यदि आपका या आपके किसी परिचित का नाम 2025 की मतदाता सूची में नाम ...