बगहा, जुलाई 31 -- बेतिया। पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने लोक सभा में चनपटिया रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई। बुधवार को जब सांसद ट्रेनों की ठहराव की मांग कर रहे थे, उस समय सदन में रेल मंत्री भी मौजूद थे। सांसद ने कहा कि रेलवे अधिनियम की धारा 70 भेदभाव रहित सेवा का नियम प्रदान करती है। बिहार में चंपारण सबसे बड़ा जिला है। चंपारण में चनपटिया एकमात्र नगर रेलवे स्टेशन है, जहां सभी प्रमुख ट्रेन नहीं रुकती हैं। जबकि वहां पंचायत में भी एक ऐसा स्टेशन है, जहां ट्रेन रुकती हैं। चनपटिया में स्टार्टअप जोन है। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि चनपटिया में सप्त क्रांति एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस की...