कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। त्योहार खत्म होने के बाद स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। 12404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें 24 घंटे तक की देरी से आईं। इस चक्कर में यात्रियों की सहायता कक्ष और पूछताछ खिड़कियों पर भीड़ लगी रही। 762 ने टिकट लौटाए तो 51 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों से भेजा गया। गुरुवार को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल छह घंटे, 09062 बरौनी-मुंबई बांद्रा स्पेशल चार घंटे, 04449 दरभंगा स्पेशल चार घंटे, 04453 मांसी- नई दिल्ली स्पेशल पांच, 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल पांच, 01044 मुजफ्फरपुर-मुंबई एलटीटी स्पेशल छह घंटे, 04093 पटना-हजरतगंज निजामुद्दीन स्पेशल आठ घंटे देरी से आई। इसके अलावा 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल सात, 05212 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल...