बदायूं, अप्रैल 15 -- मौसम में बदलाव के बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेने घंटों की देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है। सोमवार को बरेली व कासगंज की ओर जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर भारी भीड़ नजर आई। बरेली व कासगंज दिशा की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से स्टेशन पर पहुंची। जिससे यात्रियों काफी परेशान दिखे। टनकपुर से मथुरा जाने वाली मथुरा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से स्टेशन पर पहुंची। बरेली सिटी-कासगंज पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट विलंब से आई। काशीपुर-कासगंज अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। लालकुआं-कासग...