कानपुर, दिसम्बर 21 -- झींझक। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन स्थित झींझक स्टेशन के प्लेटफार्म पर डाउन की लिंक एक्सप्रेस सात घंटे देरी से, जबकि रीवा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस चार घंटे लेट रही। वहीं अप लाइन की गोमती एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई। कोहरे की वजह से घंटों देरी से आने को लेकर यात्रियों को आवागमन करने वालों को सर्दी की ठिठुरन से परेशान होना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक झींझक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेन विलम्ब से स्टेशन पर आने से यात्रियों को परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...