जमशेदपुर, जून 11 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने ट्रेनों की गेट पर बैठने और लटकने के आरोप में पांच यात्रियों को रेलवे एक्ट उल्लंघन के आरोप में पकड़ा। हालांकि स्टेशन के प्लेटफार्म ड्यूटी के आरपीएफ जवान लोगों को ट्रेनों की गेट पर नहीं बैठने का सुझाव दे रहे हैं। इसके अलावा स्टेशन इंक्वारी से भी लगातार उद्घोषणा कर यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दरअसल मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर यात्रियों की मौत के बाद आरपीएफ की सक्रियता स्टेशन पर बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...