कानपुर, मार्च 1 -- कानपुर। गोरखपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिल्ली, झांसी रूट की ट्रेनों के रूट डायवर्जन का असर संचालन पर पड़ा है। इसका अंदाजा इसी से लगा कि 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस शनिवार की बजाय रविवार को कानपुर आकर गंतव्य को जाएगी। इसके चलते 1023 यात्रियों ने टिकट लौटाए तो 110 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन के चलते दूसरी ट्रेन से जाने की छूट दी गई। एनई सहित 27 ट्रेनें 24 घंटे तक लेट रही हैं। 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 4 घंटे, 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 8.30 घंटे, 15743 फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही। अलीपुरद्वार नई दिल्ली महानंदा 17 घंटे, 22410 गया गरीब रथ चार घंटे, 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 7 घंटे लेट रही। 15237 पटना कोटा एक्सप्रेस चार घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल छह घंटे, 12506 न...