हापुड़, मई 3 -- ट्रेनों का बिगड़ा संचालन पटरी पर नहीं लौटने के कारण रोज बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बिगड़ा रहा। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंची। आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल जंक्शन जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 23.37 घंटे देरी से पहुंची। इस ट्रेनें के रोज देरी से चलने के कारण यात्री काफी परेशान हैं। शनिवार को बुलंदशहर से चलकर तिलकब्रिज को जा रही शटल पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 20 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू ट्रेन एक घंटा, मेरठ से खुर्जा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन एक घंटा, लालगढ़ से डिबरुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से स्टेशन आई। वहीं आनंद विहार टर्मिन...