हापुड़, जून 23 -- ट्रेनों की लेटलतीफी पटरी पर लौटने के लिए तैयार नहीं है। इस कारण रेल यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को प्रयागराज से सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3.11 घंटे देरी से पहुंची। िसेक अलावा भी कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। रविवार को डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 34 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटसिटी एक्सप्रेस 1.10 घंटे, बरेली से बुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 1.13 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 2.7 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मुरादाबाद गाजियाबाद मेमू 1.47 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3.11 घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस 43...