बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ रहा। सोमवार को 15-15 घंटा तक ट्रेनें लेट पहुंचीं। यात्री परेशान हुए। दिल्ली स्पेशल (अप) 15.30 घंटा, 04607 अमृतसर स्पेशल 10.40 घंटा, 12203 गरीबरथ 3.30 घंटा, 22355 पाटिलीपुत्र सुपरफास्ट 2.00 घंटा, 04519 भटिंडा स्पेशल 4.30 घंटा, 04604 वाराणसी स्पेशल 2.30 घंटा देरी से आई। पूरे दिन यात्री परेशान रहे। ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण अप-डाउन की ट्रेनों के 108 टिकट कैंसिल हुए। ट्रेनों का विलंब से आना छोटे-छोटे ब्लॉक की वजह है। हर सेक्शन में ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहे हैं। ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाता है, जिससे ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच रहीं। - ट्रेन पर पत्थर मारने वाले दो बच्चों की काउंसलिंग बरेली। दिल्ली रेल मार्ग पर किला-स्वालेनगर के बीच खेल-खेल में ट्रेनों पर पत्थर ...