बुलंदशहर, जुलाई 27 -- नगर की पुलिस लाइन परिसर स्थित ट्रेनी सिपाहियों के लिए बनाई बैरक में शनिवार दोपहर को एक ट्रेनी आरक्षी ने जहरीला खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को जानकारी दी और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां, उसकी हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है। अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह का सामने आ रहा है। हालांकि, अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं। मूलरूप से हाथरस निवासी भूपेंद्र सिंह बीते दिनों ही यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी बुलंदशहर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग चल रही है। बीते दिनों वह छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे। जहां से शनिवार सुबह ही वह वापस लाइन स्थित अपनी बैरक में पहुंचे थे। जहां, दोपहर के समय उनकी अचानक हालत बिगड़ने लगी। जब ...