बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक की मौत शेखपुरा, निज सम्वाददाता। शहर के डायट (शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान) में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक मनोज कुमार की बुधवार की शाम मौत हो गई। मृतक सदर प्रखंड के जयमंगला प्राथमिक स्कूल में पदस्थापित थे तथा डायट में ट्रेनिंग ले रहे थे। डीईओ तनविर आलम ने बताया कि शिक्षक पूर्व से बीमार थे। किन कारणों से मौत हुई, उसकी जांच चल रही है। शिक्षक संघ ने डीईओ से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित सहयोग मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...