हजारीबाग, जून 10 -- बड़कागांव,प्रतिनिधि। पंकरी बरवाडीह खनन परियोजना द्वारा चमगढ़ा में निर्मित त्रिवेणी सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग अकादमी का उद्घाटन किया गया। ट्रेनिंग अकादमी ग्राउंड स्थित कार्यक्रम में टीएसएमपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर हिम्मत सिंह बेदला और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी कार्तिकेयन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तारकेश्वर शाही और सीईओ कोल माइनिंग संजय कुमार खटोड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर ने कम समय में अकादमी को तैयार करने के लिए मुख्य सुरक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार नीरज की सराहना की। सीईओ कोल माइनिंग ने कहा कि टीएसएमपीएल में नया इतिहास लिखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...