मेरठ, जून 24 -- मेरठ। जनपद में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत 45 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तीन माह तक आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षित ट्रेनर्स ब्लैक बेल्ट का चयन होना है। डीआईओएस राजेश कुमार ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि प्रशिक्षित ट्रेनर्स के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय, खूनी पुल, मेरठ में जमा होगा। प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के बाद संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिमाह 5 हजार रुपये की प्रशिक्षक को मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षक को तीन माह के लिए अधितकम मानदेय 15 हजार रुपये दिया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में यथा सम्भव महिला प्रशिक्षक का ही चयन क...