नोएडा, सितम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश का हर जिला अपनी कहानी बयां करेगा। सभी 75 जिले एक जिला एक उत्पाद के चलते प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, शिल्प और कारीगरी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे। ट्रेड शो में लगने वाली प्रदर्शनियों में प्रदेश के उत्पादों के कुल 343 स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जो प्रदेश के साथ-साथ हर जिले की कहानी को बयां करेंगे। ओडीओपी एक ऐसा मंच साबित होगा, जहां परंपरा और भविष्य साथ-साथ चलते दिखाई देंगे। यहां पर भदोही के कालीन, जो अपनी बारीक बुनाई और डिजाइन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, ट्रेड शो की शोभा बढ़ाएंगे। फिरोजाबाद की कांच की कारीगरी अपनी पारंपरिक चमक बिखेरेगी। मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की लकड़ी पर नक्काशी भारतीय कारीगरों की अनुपम कला को दर्शाएगी। प्रदर्शनी म...